चेन्नई: अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने उनकी पार्टी मक्कल निधि माईअम यानि एमएनएम को चुनाव चिह्न के रूप में बैटरी टॉर्च दिए जाने पर निर्वाचन आयोग का आभार जताया है। उन्होंने इसे उचित और पार्टी के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए दिया गया बताया है।

चुनाव चिह्न देने पर चुनाव आयोग को धन्यवाद देती है। यह बिल्कुल उचित है। एमएनएम तमिलनाडु और भारतीय राजनीति में एक नए युग के लिए मशाल वाहक बनने का प्रयास करेगी। हासन ने पिछले साल अपनी राजनीतिक पार्टी एमएनएम पीपल्स सेंटर फॉर जस्टिसद्ध लॉन्च की थी। पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेगी। पिछले महीने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि पार्टी चरणबद्ध तरीके से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम जारी करेगी और युवाओं को चयन में तरजीह मिलेगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features