जनता दल (सेक्यूलर) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वह ‘किंगमेकर’ नहीं बनेंगे बल्कि राज्य के लोग उन्हें ‘किंग’ बनने का आशीर्वाद देंगे। राज्य में 12 मई को चुनाव होने हैं। इस चुनाव को उन्होंने अपनी पार्टी के जीवित रहने की लड़ाई करार दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने जद(एस) के अकेले सरकार में आने का भरोसा जताया। उन्होंने जनता से कहा कि वह कांग्रेस और भाजपा दोनों का काम देखने के बाद उनकी पार्टी को भी एक मौका दे।
225 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए हुए एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में जद (एस) को किंगमेकर के रूप में दिखाया गया था जबकि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा था। वहीं कुमारस्वामी ने 113 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features