कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत का जश्न छ्त्तीसगढ़ में भी देखने को मिला

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है। कांग्रेस-124, भाजपा-70 और जेडी(एस)-23 सीटों पर आगे चल रही है। इस मौके पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत का जश्न छ्त्तीसगढ़ में भी देखने को मिला। जश्न के माहौल में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब नरेंद्र मोदी का जादू खत्‍म हो गया है।

बजरंगबली अब कांग्रेस के साथ

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर सीएम बघेल ने कहा, ‘इस चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी का फैक्‍टर नहीं चला। अब नरेंद्र मोदी का जादू खत्‍म हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश की। नतीजों से यह साफ हो गया कि बजरंगबली अब कांग्रेस के साथ है। जो कांग्रेस मुक्‍त की बात करते थे वो अब कर्नाटक से मुक्‍त हो गए हैं। साथ ही कहा कि हिमाचल प्रदेश के बाद अब कर्नाटक में मिली जीत से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है।’

बघेल ने खुशी में बांटी मिठाइयां

कांग्रेस की जीत के बाद मुख्‍यमंत्री बघेल ने खुशी में मीडियकर्मियों को मिठाइयां बांटी। इस बीच उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, भ्रष्टाचारी भाजपा की हो रही हार। भ्रष्टाचार और नफरत के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान से शुरू हुए संदेश को हिमाचल के बाद अब कर्नाटक ने स्वीकार करते हुए देश को रास्ता दिखाया है। 2024 में भारत जुड़ेगा, नफरत हारेगी।’
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com