कल्कि 2898 एडी इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं। इसका इंतजार न सिर्फ दक्षिण भारत के लोगों को है, बल्कि इस फिल्म को देखने के लिए हिंदी पट्टी के लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महानति जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके नाग अश्विन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह पहला मौका है जब प्रभास और नाग अश्विन एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं।
कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धमाकेदार शुरुआत करेगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद प्रभास राजा साब नाम की फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मारुति दसारी कर रहे हैं।