कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ के दौरान लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर अबु दुजाना के मारे जाने के बाद हिंसक प्रदर्शनों की आशंका में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के अनुसार लश्कर कमांडर के मारे जाने के बाद इलाके में हिंसक प्रदर्शनों के मद्दनेजर पुलवामा में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। BJP अध्यक्ष अमित शाह पार्लियामेंट्री की बैठक, मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार पर हो रही चर्चा…
इस क्रम में शोपियां, पुलवामा और अनंतनाग जिले में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वहीं कश्मीर के कई अन्य इलाकों में भी जम्मू कश्मीर पुलिस के कई जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
‘टेलीग्राम’ से हुआ बड़ा खुलासा: ISIS की लड़ाई में मारा गया केरल का एक और आतंकी…
इसके साथ ही जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही सेना और हाइवे की रोड ओपनिंग पार्टियों को भी इलाके में पूरी सतर्कता बरतने और कड़ी चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं।