मक्का मस्जिद पर आए फैसले के बाद भाजपा के निशाने पर आई कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि ये भाजपा की कोरी बकवास है भगवा आतंकवाद जैसी कोई चीज नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता पीएल.पुनिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की ओर से कभी किसी ने भी भगवा आतंकवाद शब्द नहीं कहा। उनके पास एक भी उदाहरण हो तो बता दें कोई क्लिपिंग हो तो तारीख बता दें। इसलिए उनके सवालों का जवाब देने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। इस सवाल के जवाब में कि तत्कालीन संयुक्त सचिव आरबीएस मणि ने हिंदू आतंकवाद को लेकर कहा था कि आरोपियों पर सारे आरोप फर्जी थे। इस पर पुनिया ने कहा कि मणि के बयान को पूरी तरह देंखे तो उन्होंने ये भी कहा कि रिकार्ड में कहीं भी भगवा आतंकवाद जैसा कुछ नहीं है। पुलिस ने कहा कि आतंक का कोई धर्म या समुदाय नहीं होता है ये मानसिकता और आपराधिक प्रवृत्ति है। इसे किसी धर्म या समाज से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।
उन्होंने कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर समीक्षा के बाद टीका टिप्पणी करने को कहा। अगर कोर्ट ने अपने फैसले में ये बात कही है कि सबूत नष्ट कर दिए गए या फिर न्यायालय से दस्तावेज चोरी हो गए हैं तो हम जरूर सवाल खड़े कर सकते हैं। संबित पात्रा के चुनाव में तिरंगे के भगवा रंग का पीछा करने के सवाल पर उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा और कहा कि वे हमेशा से ही ये कहते आए हैं।
उन्होंने कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर समीक्षा के बाद टीका टिप्पणी करने को कहा। अगर कोर्ट ने अपने फैसले में ये बात कही है कि सबूत नष्ट कर दिए गए या फिर न्यायालय से दस्तावेज चोरी हो गए हैं तो हम जरूर सवाल खड़े कर सकते हैं। संबित पात्रा के चुनाव में तिरंगे के भगवा रंग का पीछा करने के सवाल पर उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा और कहा कि वे हमेशा से ही ये कहते आए हैं।