पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन और चीन की बॉर्डर पर बढ़ रही नापाक हरकतों के चलते कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। कांग्रेस ने सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए पूछा है- कब जागेगी सरकार?
कांग्रेस के नेता रणदीप सूरजेवाला ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि 44 महीनों में सीजफायर 500 फीसदी बढ़ा है। वहीं जम्मू और कश्मीर में 303 जवान शहीद और 193 नागरिक मारे गए।
सूरजेवाला ने तंज कसते हुए लिखा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतें बढ़ रही है और हमारी साहेब सरकार कब जागेगी। इससे पहले कांग्रेस ने डोकलाम में बंकर बनाए जाने का विरोध भी जताया गया।
44 महीनों में Ceasefire Violation में 500 % की बढ़ोतरी !
जम्मू और कश्मीर में 303 जवान शहीद, 193 नागरिक मरे,
आज फिर 2 नागरिकों की मौत, 4 घायल।
पाकिस्तान की नापाक हरकतें पड़ रहीं हैं भारी,
षड्यंत्रकारी बरसा रहे रोज़ गोलियाँ ढ़ेर सारी,
‘साहेब’, कब जागेगी सरकार हमारी? pic.twitter.com/Bw4RJyMTqd— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) January 19, 2018
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैटेलाइट की तस्वीरों को दिखाते हुए दावा किया कि चीन की डोकलाम में गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। कांग्रेस ने यह भी कहा कि चीन ने वहां हैलीपैड भी बनाए हैं, साथ ही एक दो मंजिला इमारत भी खड़ी कर दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features