एंडी मरे की अनुपस्थिति में काइल एडमंड ने ब्रिटिश उम्मीदों को ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप में बनाए रखा है। एडमंड पिछले बार के सेमीफाइनलिस्ट ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर उलटफेर करते हुए पुरुषों के सेमीफाइनल में पहुंचे। बेल्जियम की एलिस मेर्टेंस भी अप्रत्याशित जीत के साथ महिला सिंगल्स के अंतिम चार में पहुंची
गैर वरीयता प्राप्त एडमंड ने तीसरे क्रम के दिमित्रोव पर 6-4, 3-6, 6-3, 6-4 से जीत दर्जकर अंतिम चार में जगह बनाई। यह मुकाबला 2 घंटे 49 मिनट चला। अब उनका मुकाबला 16 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रफाएल नडाल और मारिन सिलिच के विजेता से होगा।
चोट के कारण पांच बार के फाइनलिस्ट एंडी मरे के हटने की वजह से एडमंड मुख्य दौर में अकेले ब्रिटिश खिलाड़ी थे। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘यह शानदार उपलब्धि है और मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह इमोशनल क्षण हैं।’
महिला वर्ग में बेल्जियम की मेर्टेंस ने चौथे क्रम की एलिना स्वितलोना को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से रौंदकर अंतिम चार में जगह बनाई। स्वितलोना कूल्हे की चोट से पीडि़त थी और मेर्टेंस ने इसका पूरा लाभ उठाया। अब उनका सामना दूसरे क्रम की केरोलिना वोज्नियाकी और कार्ला सुआरेज नवारो की विजेता से होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features