ग्राफिक एरा हिल विवि के बीटेक छात्रों ने रद्दी के कागज से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 4.2 मीटर ऊंची प्रतिमाएं बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया। यह कीर्तिमान न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर है, बल्कि इसके साथ ही छात्रों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। अब तक यह रिकॉर्ड कई सालों से मैक्सिको के नाम दर्ज था। इससे पहले ग्राफिक एरा के नाम तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड और दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज हैं।
गुरुवार को अपर सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने रद्दी के कागज से बनी प्रतिमाओं का लोकार्पण करते हुए छात्रों की इस अनूठी उपलब्धि पर ग्राफिक एरा परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनसाला ने कहा कि संस्थान के छात्रों ने एक बार फिर संस्थान और उत्तराखंड का मान बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। उन्होंने इस कीर्तिमान को स्थापित करने वाले बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र युवराज जोशी व यथार्थ जोशी को नकद पुरस्कार देने के साथ ही एमटेक व पीएचडी को स्पॉन्सर करने की घोषणा की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features