कानपुर में संक्रमण के कुल मामले 389 हो गए हैं। इनमें 13 की मौत हुई है और 305 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अस्पताल में अभी 71 एक्टिव मामले हैं। घाटमपुर में फिर कोरोना वायरस के दस्तक देने से दो हॉटस्पॉट बढ़ गए हैं। पतारा के गांवहिरनी व तरगांव में लौटे दो प्रवासी कामगारों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद खलबली मच गई। प्रशासन ने संक्रमित दोनों युवकों के संपर्क में आए 25 लोगों को कारंटाइन कराया है और दोनों गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर रास्ते सील करा दिए हैं। गांव में सैनिटाइजेशन के बाद सर्वे शुरू करा दिया गया है।
मंगलवार को कानपुर और आसपास के जिलों में कोरोना के 40 नए मरीज मिले। इनमें कानपुर और कन्नौज के 12-12, औरैया के 6, उन्नाव के पांच, इटावा के 4 और फरुखाबाद का एक मरीज शामिल है। शुक्लागंज के एक युवक की रिपोर्ट पर उन्नाव और कानपुर के बीच रस्साकसी चलती रही। कानपुर स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उन्नाव कंट्रोल को सूचना भेज दी गई थी, जबकि उन्नाव प्रशासन के मुताबिक अपडेट नहीं किया गया है।
फर्रुखाबाद में तीन और पॉजिटिव
फर्रुखाबाद में भी कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। फर्रुखाबाद में अब 39 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 19 ठीक हो चुके हैं और 20 एक्टिव केस हैं। बुधवार सुबह आई जांच रिपोर्ट में एक महिला और दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें मूक बधिर विद्यालय में क्वारंटाइन कर रहे युवक, राजेपुर थाना क्षेत्र के कमालुद्दीनपुर निवासी युवक और फतेहगढ़ कोतवाली के नगला दीना निवासी महिला है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बरौन एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
डफरिन अस्पताल परिसर में रहने वाला सफाई कर्मचारी 29 मई को पॉजिटिव आया था। उनके ठीक बगल में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत खराब होने पर उन्हें उर्सला में भर्ती कराया गया। रविवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते बुजुर्ग को आइसीयू में भर्ती कराया गया और सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा। सोमवार को उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में बुजुर्ग और उनके पुत्र में कोरोना संक्रमण मिला है। चमनगंज के हलीम कंपाउंड में रहने वाली महिला 30 मई को संक्रमित मिलने के बाद कोविड आइसीयू में भर्ती कराया गया। मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई।
12 नए संक्रमण के मामलों में घाटमपुर के पतारा के हिरनी गांव निवासी 19 वर्षीय युवक शामिल है, जो गोवा से वापस आया है। वहीं पतारा के तरगांव का 22 वर्षीय युवक दिल्ली से आया है। एक 50 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित है। बिल्हौर के वैष्णव नगर निवासी 65 वर्षय मां व उनके बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई है और डिप्टीपड़ाव के लक्ष्मीपुरवा का 48 वर्षीय अधेड़ और सुजातगंज का 42 वर्षीय युवक तथा शुक्लागंज निवासी महिला तथा एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती महिला और उसके साढ़े तीन माह के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला और उसके बच्चे के अलावा सभी संक्रमितों को मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।