पैथालॉजी कर्मी संजीत यादव की गुमशुदगी के बाद फिरौती मांगे जाने पर अपहरण की बात सामने आई थी। प्रदेश भर में पुलिस की किरकिरी करा चुका इस मामले की जांच सीबीआई को दिए जाने के बाद अभी पुलिस ठीक से सांस भी नहीं ले पाई थी कि अब बर्रा के तात्याटोपे नगर से संदिग्ध हालात में सिविल इंजीनियर लापता हो गया है। स्वजनों ने बर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक अपहरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई है, उसके कहीं चले जाने का संदेह बना हुआ है।
तात्याटोपे नगर निवासी रामप्रकाश धुरिया सेल्स टैक्स विभाग से सेवानिवृत बाबू हैं। रामप्रकाश ने बताया तीन बेटों में सबसे छोटा 32 वर्षीय बेटा मुकुल सिविल इंजीनियर है। बीते नौ अगस्त को वह स्वजनों संग बेटे के लिए नौबस्ता में लड़की देखने जा रहे थे। घर से निकलने के बाद रास्ते में मुकुल के मास्क न लगाए होने पर उन्होंने टोका और घर से मास्क लेकर आने को कहा। मुकुल घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। काफी देर तक मुकुल के न लौटने पर पिता ने घर पर फोन करके पूछा तो उसके घर न पहुंचने की जानकारी हुई। काफी तलाश के बाद भी मुकुल का पता न लगने पर स्वजनों ने बर्रा थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पनकी स्टेशन के पास मिली आखिरी लोकेशन
थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह ने बताया कि स्वजनों से मिले नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया था। उसकी आखिरी लोकेशन 10 अगस्त को सुबह पांच बजे पनकी रेलवे स्टेशन के पास मिली है। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। तलाश की जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features