कानपुर सेंट्रल से लखनऊ तक राष्ट्रपति की प्रेसिडेंशियल ट्रेन के रूट पर 28 जून को डेढ़ घंटे तक एक भी ट्रेन नहीं दौड़ेगी। इस दौरान लखनऊ से कानपुर जाने वाली एक ट्रेन का रास्ता रेलवे बदलेगा, जबकि दो ट्रेनों को बीच रास्ते में रोका जाएगा। सोमवार सुबह से शाम छह बजे तक चारबाग रेल आरक्षण केंद्र और स्टेशन के करंट काउंटर भी बंद रहेंगे। रेलवे ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के आगमन को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। वहीं, प्रेसिडेंशियल ट्रेन के समय पर शनिवार को रेलवे के निरीक्षण यान से कानपुर सेंट्रल से लखनऊ तक रेलवे अधिकारियों ने ट्रायल किया। रविवार सुबह 11:50 बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राष्ट्रपति के आगमन का ड्रिल करेंगे।
कानपुर से सुबह साढ़े दस बजे चलेगी ट्रेन : सोमवार सुबह 10:30 बजे राष्ट्रपति अपनी प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर सेंट्रल से रवाना होंगे, जबकि रेलवे इस बीच लखनऊ से 10:30 बजे ट्रेन 09410 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल को कानपुर की ओर रवाना करेगा। यह स्पेशल ट्रेन हरौनी के रास्ते राष्ट्रपति के रूट पर न जाकर आलमनगर से बालामऊ-उन्नाव होकर कानपुर को जाएगी। इसके अलावा रेलवे सात ट्रेनों को बीच रास्ते रोक सकता है। इनमें सुबह 10:45 बजे आने वाली 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल, 10:55 बजे आने वाली 09060 मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल, 11:55 बजे आने वाली 09306 कामाख्या-डा. अंबेडकर नगर स्पेशल, दोपहर 12:35 बजे आने वाली 03151 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल, दोपहर एक बजे आने वाली 05063 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल, दोपहर 1:35 बजे आने वाली 02875 नीलांचल एक्सप्रेस स्पेशल और दोपहर 3:20 बजे जम्मूतवी से आने वाली 02332 हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल शामिल हैं। जरूरत पडऩे पर रेलवे चंडीगढ़ एक्सप्रेस व गंगा गोमती सहित पांच ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव कर सकता है। ट्रेन 04216 गंगा गोमती एक्सप्रेस शाम को अपने तय समय पर प्लेटफार्म दो से ही रवाना होगी।
ये होंगे सोमवार को बदलाव
- सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक यात्री चारबाग मेट्रो स्टेशन से लखनऊ जंक्शन के सामने से होते हुए पार्सल घर होकर प्लेटफार्म नंबर एक के सबवे से प्रवेश करेंगे।
- प्लेटफार्म चार से सात नंबर तक की ट्रेनों के यात्री पैदल पुल से आनंदनगर की ओर जा सकेंगे।
- सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक चारबाग का मुख्य आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म टिकट व करंट काउंटर बंद रहेगा। प्लेटफार्म टिकट व रिजर्वेशन सेकेंड एंट्री पर उपलब्ध होगी।
- प्रथम प्रवेश द्वार पर वाहनों की पार्किंग 27 जून शाम छह से 28 जून दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। चारबाग स्टेशन की सेकेंड एंट्री व पूर्वोत्तर रेलवे की पार्किंग खुली रहेगी।
- सोमवार सुबह से रवींद्रालय से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर यातायात नहीं जा सकेगा।
- चारबाग रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैंड तिराहे से वीआइपी पोर्टिको की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात चारबाग लाटूश रोड तिराहा, छोटी लाइन तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएगा।