
सड़क का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विश्वस्तरीय मानक के अनुरूप ढाई वर्ष में पूरा करा कराएगा। वाराणसी में भोजूबीर से इसकी शुरुआत होगी। भोजूबीर से निर्माणाधीन रिंग रोड के दादूपुर ग्राम के पास से निकलकर जौनपुर के केराकत, थानागद्दी, शाहगंज होते हुए सीधी फोरलेन सड़क अयोध्या पहुंचेगी।
मार्ग पर चार ओवरब्रिज और आधा दर्जन से अधिक फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। अब तक वाराणसी से अयोध्या का सफर पांच से सवा पांच घंटे में पूरा होता है लेकिन फोरलेन के बनने के बाद इसे सवा तीन से चार घंटे में आसानी तय किया जा सकेगा।
वाराणसी में इसका 21 किलोमीटर रास्ता आएगा और इससे 36 ग्राम सभाएं प्रभावित होंगी। डीएम ने कहा कि मार्ग निर्माण की खातिर भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को भूमि का उचित बाजार मूल्य दिलाया जाएगा।
इसके लिए अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसीलदार एवं लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम बनाने का निर्देश दिया। मुआवजा दिलाने के लिए केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा। बैठक में एडीएम प्रशासन मुनींद्रनाथ उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features