किसान आज देशभर में रोकेंगे ट्रेनें, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई चौकसी

केंद्र सरकार द्वारा पांच फसलों को एमएसपी पर खरीदने के प्रस्ताव को खारिज करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को दोपहर 12 बजे से चार बजे तक देशभर में ट्रेनों को रोकने का एलान किया है।

सरकार पर लगाए ये आरोप

ट्रेन रोको आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा (राजनीतिक) ने भी समर्थन दिया है। किसान नेताओं का आरोप है कि एक तरफ केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी का नारा देती है, दूसरी तरफ एक लाख 41 हजार करोड़ के खाद्य तेल व 29 लाख टन दालें आयात करती है।

किसान नेता बोले- हमारी कोई मांग नहीं मानी

अगर तिलहन और दलहन पर देश में ही एमएसपी मिलने लगे तो किसानों के साथ-साथ देश को भी लाभ होगा। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि गुमराह करने के लिए सरकार कह रही है कि किसानों की ज्यादातर मांगें मानी जा चुकी है, जो बिल्कुल झूठ है।

सीमावर्ती इलाकों में जाम की आशंका

किसानों ने पिछले कई दिन पहली ही रेलवे ट्रैक जाम करने की बात कही थी। इसके चलते सीमावर्ती इलाकों में भारी जाम लग सकता है। 10 से 14 तारीफ तक अधिकारियों को चौकना रहने की हिदायत दी गई है। उधर, दिल्ली के कई इलाकों में जाम लगने की संभावना है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com