कुमाऊं में बुधवार देर रात तक 92 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि सुशीला तिवारी अस्पताल में दो और संक्रमितों की मौत हो गई है। नैनीताल में 50, ऊधमसिंहनगर में 36, अल्मोड़ा में चार और बागेश्वर व चंपावत में एक-एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिथौरागढ़ में बुधवार को कोई नया केस सामने नहीं आया। अब नैनीताल जिले में संक्रमितों की संख्या 1339, ऊधमसिंहनगर में 1392, अल्मोड़ा में 340, पिथौरागढ़ में 191, बागेश्वर में 149 और चंपावत में 136 हो गई है।
ऊधमसिंहनगर : ऊधमसिंहनगर जिले में बुधवार देर तक 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1392 हो गई है। जिनमें 783 एक्टिव केस हैं और 564 स्वस्थ्य हो चुके हैं। अब तक 25542 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में कोरोना के कारण दस लोगों की मौत हो चुकी है।
नैनीताल : नैनीताल में बुधवार देर तक 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1339 हो गई है। 562 केस एक्टिव हैं और 755 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है । 17400 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
अल्मोड़ा : जिले में बुधवार देर तक तक चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 340 हो गई है। जबकि सक्रिय केस बढ़कर 45 हो गए हैं। 269 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं। दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिले में 11176 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
पिथौरागढ़ : जिले में बुधवार को कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई। अब कुल संक्रमितों की संख्या जिले में 191 हो गई है। वर्तमान में 99 केस सक्रिय हैं। जबकि 91 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिले में कोरोना से एक मौत हुई है। कुल 8230 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
चम्पावत : चम्पावत जनपद में बुधवार को एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कुल पॉजिटिव केस 36 हो गए हैं। जिनमें 53 केस एक्टिव हैं और 78 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक कोरोना से एक की मौत हुई है। 7872 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए जा चुके हैं।
बागेश्वर : बागेश्वर जिले में बुधवार को एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब तक कुल 149 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय केस की 37 तीन है। 97 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक संक्रमित की मौत हो चुकी है। जिले में 5017 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।