कर्नाटक सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि ड्रग्स के मामले में कर्नाटक जल्द ही पंजाब को पीछे छोड़ देगा। कर्नाटक में ड्रग्स तेजी से पांव पसार रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। यदि जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं हुई तो न जाने कितने लोगों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।
हुबली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि कर्नाटक में ड्रग्स तस्करी का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। हुबली, बेंगलुरु व मंगलुरु इसके प्रमुख गढ़ हैं। प्रदेश सरकार ड्रग्स तस्करी के प्रति गंभीर नहीं है, इस वजह से यह अवैध कारोबार तेजी से पनप रहा है। सरकार यदि चाहती तो पूरे प्रदेश में ड्रग्स माफिया की कोई जगह नहीं होती, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।