दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी के बीच चल रही अधिकारों के लड़ाई एक बार फिर चरम पर है। दरअसल यह नया मामला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सोमवार शाम हुई एक बैठक के दौरान का है। हाल ही में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त हुए अंशू प्रकाश ने आरोप लगाया है कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने उनके साथ बदसलूकी की है। प्रकाश का आरोप है कि सोमवार को केजरीवाल के घर पर एक बैठक थी, जिसमें आप विधायक ने उनके साथ बदसलूकी की।
वहीं यह भी खबर है कि अंशू प्रकाश को सीएम ऑफिस से कोई आदेश दिया गया था तो उन्होंने कहा कि ‘मैं सिर्फ एलजी के आदेश लेता हूं’। प्रमुख सचिव के इस आरोप को आम आदमी पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है।
वहीं यह भी खबर है कि अंशू प्रकाश को सीएम ऑफिस से कोई आदेश दिया गया था तो उन्होंने कहा कि ‘मैं सिर्फ एलजी के आदेश लेता हूं’। प्रमुख सचिव के इस आरोप को आम आदमी पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है।
हालांकि उन्होंने माना है कि आप विधायक और प्रमुख सचिव के बीच में गरमा-गरम बहस जरूर हुई थी, लेकिन उनसे किसी तरह की बदसलूकी की बात बेबुनियाद है। इसके साथ ही आप का दावा है कि उनके पास इस बैठक की वीडियो भी है जिससे सब साफ हो जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features