राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण का एक बड़ा कारण है वाहनों से निकलने वाला धुआं। दिल्ली में वाहनों की संख्या को नियंत्रण करने और वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण की जांच को लेकर सरकार की दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है।
ये बड़ी चुनौतियां आने वाली हैं ‘कांग्रेस अध्यक्ष’ राहुल गांधी पर….
दिल्ली सरकार दिल्ली में प्रदूषण का कारण कभी पंजाब में जलने वाली पराली को बताती है तो कभी कोई और वजह बता कर दोष्मुक्त हो जाती है। इस बार आप सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली में प्रदूषण के पीछे वजह यूपी और बिहार को बताया है।
परिवहन मंत्री ने कहा,’सेटेलाइट की तस्वीर के मुताबिक पूरा नॉर्थ इंडिया स्मॉग की जकड़ में है। वाहनों से 20% प्रदूषण फैलता है, लेकिन प्रदूषण की बड़ी वजह पड़ोसी राज्यों के अलावा बिहार जैसे राज्य में थर्मल पॉवर स्टेशन भी हैं, जिन पर लगाम लगाने की जरूरत है।’
राजधानी में चार पहिया वाले वाहनों की संख्या 60 लाख से ज्यादा है, इनमें से अधिकतर वाहन ऐसे हैं जो सड़कों पर खुलेआम प्रदूषण फैलाते हैं। लेकिन इन वाहनों पर रोक लगाने का सरकार के पास कोई एक्शन प्लान नहीं है।