दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून और विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व महानिदेशक व नार्वे की पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रंटलैंड को मोहल्ला क्लीनिक व पॉली क्लीनिक का दीदार कराया।
दिल्ली के पश्चिम विहार मेट्रो स्टेशन के नजदीक पीरागढ़ी मोहल्ला क्लीनिक पर दोनों विदेशी मेहमानों ने मोहल्ला क्लीनिक व पॉली क्लीनिक देखा। इस दौरान केजरीवाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे। विदेशी मेहमानों के दौरे के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर मोहल्ला क्लीनिक की बदहाली पर केजरीवाल सरकार फंसी हुई नजर आई।
दिल्ली वालों को सच पता है
आम अादमी पार्टी (AAP) के बागी नेता और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- ‘सारी दिल्ली में टूटी-फूटी मोहल्ला क्लीनिक। कहीं ताला पड़ा हैं, कहीं जानवर। कागजों पर एक मिनट में चार मरीजों का इलाज। विदेशियों को एक मोहल्ला क्लिनिक जिसे एक हफ़्ते पहले ही रिपेयर किया, दिखाकर झूठ बेचा जा रहा हैं। दुनिया मे कितना भी झूठ दिखाओं, दिल्ली वालों को सच पता हैं।’