कोच्ची: केरल के पलक्कड़ जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यकर्ता एस संजीत के क़त्ल के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पलक्कड़ पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में उसने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. संजीत पर गत वर्ष एलाप्पल्ली गांव में उसकी पत्नी अर्शिका के सामने लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया था. हत्या के समय वो अपनी पत्नी को छोड़ने दफ्तर जा रहे थे. 
RSS कार्यकर्ता की मौत पर राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने CPM-SDPI गठजोड़ के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि ‘विगत पांच वर्षों में समूह द्वारा 10 RSS-भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. पुलिस अभी तक इन हत्याओं के पीछे की साजिश का खुलासा नहीं कर पाई है. केरल पुलिस संजीत के क़त्ल में PFI और SDPI की भूमिका का खुलासा करने से डर रही है.’
इस मामले में RSS ने आरोप लगाते हुए कहा था कि केरल में उसके एक स्वयंसेवक की हत्या में ‘आतंकवादी संलिप्तता’ थी. संघ ने भी इस मामले में NIA से तफ्तीश कराने की मांग की थी. संघ के सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य ने संजीत के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद यह बात कही थी. उन्होंने कहा था कि, ‘हम मांग करते हैं कि अगर केरल की CPM सरकार में इंसाफ नहीं मिलता तो इस मामले में केंद्र सरकार दखल दे. हम संजीत की हत्या के मामले में विस्तृत NIA जांच की भी मांग करते हैं क्योंकि हमलावर के तार आतंकियों से जुड़े हुए है.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features