कैमरे में लाइव कैद हुई मौत, साउथ एक्टर Arya की फिल्म के सेट पर हुआ दर्दनाक हादसा

फिल्म की शूटिंग और स्टंट सीन फिल्माना खतरे से खाली नहीं रहता है। फिल्म कलाकारों की जगह स्टंटमैन अपनी जान की बाजी लगाकर ही खतरनाक स्टंट सीन को फिल्माते हैं। इसी आधार पर फिलहाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है, जिसमें सुपरस्टार आर्या (Arya) की अपकमिंग मूवी वेट्टवम की शूटिंग के दौरान एक भयानक एक्सीडेंट हुआ है,

जिसमें स्टंटमैन एसएम राजू की मौत हो गई है। इस मामले की जानकारी वेट्टवम के निर्माता और साउथ सिनेमा के लोकप्रिय कलाकार विशाल (Vishal) ने सोशल मीडिया पर दी है। पूरा मामला क्या है आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

कैमरे में कैद हुई लाइव मौत
स्टंटमैन की जिंदगी खतरों से खाली नहीं रहती है। वह हर एक सीन को परफेक्ट तरीके से देने के लिए जीन जान लगा देते हैं। स्टंटमैन राजू ने भी वेट्टवम के लिए कुछ ऐसा ही किया, लेकिन इसकी कीमत उनको अपना जीवन गंवाकर चुकानी पड़ी।

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह तमिलनाडु के नागपट्टिनम में आर्या और निर्देशक पा.रंजीत की अपकमिंग मूवी वेट्टवम की शूटिंग चल रही थी और गाड़ी से एक स्टंट सीन को फिल्माने के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्टंटमैन राजू की जान चली गई।

इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ब्लैक कलर की एक कार हवा में उछलती हुई नजर आ रही है, इस गाड़ी के साथ राजू स्टंट कर रहे थे।

एक्टर विशाल ने जताया शोक
इस मामले को लेकर वेट्टवम के प्रोड्यूसर विशाल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है और लिखा है। यहा बताते हुए मुझे काफी दुख हो रहा है कि आर्या और रंजीत की फिल्म की शूटिंग के दौरान कार पलटने के हादसे की वजह से स्टंटमैन राजू का निधन हो गया है। मैं राजू को लंबे अरसे से जानता था, उन्होंने मेरी कई मूवीज में जोखिम भरे स्टंट सीन किए थे।

वह एक बहादुर और काफी मेहनती इंसान था। इस दुख की घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे। इस तरह से विशाल ने स्टंटमैन राजू की मौत पर शोक जताया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com