ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजन कल यानी 16 जुलाई को प्राइम मेंमबर्स के लिए एक सेल लेकर आया है जहां 36 घंटो तक सेल चलेगी. एमेजन प्राइम डे सेल की शुरूआत कल यानी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और 17 जुलाई के रात तक चलेगी. कंपनी के मुताबिक इस सेल में कुल 200 प्रोडक्ट्स एक्सक्लूसिव लॉन्च किए जाएंगे.
प्राइम मेंबर को क्या फायदा मिलेगा?
इन डील्स का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को सबसे पहसे प्राइम मेंबरशिप लेनी पड़ेगी. कंपनी इसमें दो प्लान दे रही है जहां यूजर्स कोई भी प्लान चुन सकते हैं. यूजर्स या तो 129 रुपये का प्लान ले सकते हैं जहां उन्हें ये मेंबरशिप एक महीने के लिए मिलेगा तो वहीं एक साल के लिए यूजर्स को 999 रुपये चुकाने होंगे.
एक साल के प्राइम मेंबरशिप के लिए यूजर्स को ये करना होगा
1. एमेजन प्राइम के होमपेज पर जाएं
2. साइनअप बटन पर क्लिक करें.
3. जानकारी को फॉलो करें और पेमेंट कर साइनअप कंप्लीट करें.
प्राइम मेंबरशिप को कैंसिल करने के लिए क्या करें
1. मैनेज प्राइम मेंबरशिप को चुनें
2. एंड मेंबरशिप पर क्लिक करें
3. स्क्रीन पर दिए हुए जानकारी को फॉलो करें
एमेजन प्राइम डे सेल की शुरूआत कल यानी 16 जुलाई से 12 बजे शुरू हो रही है. और अधिक जानकारी के लिए आप एमेजन की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features