पिछले साल जब टीम इंडिया के हेड कोच के लिए अनिल कुंबले को चुना गया था तब क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी) के सदस्यों ने कप्तान की राय नहीं ली थी।
इस साल स्थिति अलग है और सीएसी सदस्य कप्तान की राय लेना चाहते हैं। वहीं, 2016 में दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को टीम की पसंद रवि शास्त्री के जगह पर तरजीह दी गई थी। इस बार सोमवार को कोच पद के लिए हुए इंटरव्यू के बाद सीएसी नमे कहा, ‘हम अपनी राय बीसीसीआई को कप्तान विराट कोहली से चर्चा के बाद सौंप देंगे।’
सोमवार को 5 घंटे तक चले बीसीसीआई मुख्यालय में कोच पद के लिए 6 उम्मीदवारों का इंटरव्यू चला। इंटरव्यू के बाद सीएसी ने कहा, ‘हमें कोच के नाम की घोषणा करने की कोई जल्दबाजी नहीं है।’ सीएसी सदस्य सौरभ गांगुली ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि कोच के नाम की घोषणा में अभी कुछ और वक्त लेंगे। हम खिलाड़ियों से खास तौर पर कप्तान विराट कोहली से बात करना चाहते हैं। उन्होंने अभी तक अपने इनपुट्स हमें नहीं दिए हैं। विराट को समझना होगा कि कोच का काम कैसे होता है।’