वेस्टइंडीज के क्रिकेट कोच स्टुअर्ट लॉ ने पिछले कुछ मैचों में विफल रहे क्रिस गेल का बचाव करते हुए कहा है कि जो आलोचक यह सुझाव दे रहे हैं कि उसका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है वे ऐसा अपने जोखिम पर कर सकते हैं.
वेस्टइंडीज के निराशाजनक न्यूजीलैंड दौरे पर 38 साल के गेल 4 पारियों में केवल 38 रन बना पाए. मेजबान टीम ने दो टेस्ट की सीरीज 2-0, तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 और तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती, जबकि एक टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा.
लॉ ने हालांकि कहा है कि गेल के पास अब भी वेस्टइंडीज को देने के लिए काफी कुछ है. कोच ने कहा, ‘फिलहाल संभवत: ऐसा नहीं लग रहा, लेकिन उसमें (गेल में) अब भी काफी क्रिकेट बचा है. वह किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है और इसके लिए आक्रमण का कमजोर होना जरूरी नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘वह सीरीज में नहीं चल पाए. वनडे के दौरान उन्हें वायरल संक्रमण हो गया, जबकि टी-20 उसका सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है, लेकिन उन्हें उस तरह की शुरुआत नहीं मिली जैसी वह चाहते थे. वह काफी समय से खेल रहे हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है. कुछ महीने पहले इंग्लैंड में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features