ट्रंप प्रशासन ने रोग नियंत्रण और रोकथाम (सीडीसी) के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड को अमेरिकी हाउस शिक्षा और श्रम समिति के समक्ष सुनवाई में गवाही देने से रोक दिया है। अमेरिका में कोरोना महामारी के बीच स्कूलों को फिर से खोलने के लिए यह बहस चल रही है। इस सुनवाई में रेडफील्ड को बयान देने से रोक दिया गया है। इसे लेकर अमेरिका में सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष ने ट्रंप प्रशासन पर निशाना बनाया है। 
ट्रंप प्रशासन का यह निर्णय बेहद चौंकाने वाला
इस बीच समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट स्कॉट ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ट्रंप प्रशासन का यह निर्णय बेहद चौंकाने वाला और चिंताजनक है। ट्रंप प्रशासन सीडीसी को उस समय समिति के समक्ष उपस्थित होने से रोक रहा है, जब छात्रों-शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए उसकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features