इस समय पूरी दुनिया में नॉवेल कोरोना वायरस को रोकने के लिए अनेकों प्रयास जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में समय से उठाए गए कदमों की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने प्रशंसा की है। भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने समय से लॉकडाउन जैसे कई सख्त फैसले लिए जिससे महामारी की रफ्तार रुकी नहीं लेकिन धीमी जरूर हो गई.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जारी किए गए वीडियो संदेश में संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसाबले ने मौजूदा हालात में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, ‘मार्च के पहले सप्ताह में सरकार ने एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू की और सोसायटी के लिए कुछ कानून और नियम बनाए।
वायरस के प्रकोप के बीच होसाबले का यह वीडियो संदेश ‘संवाद भारतीय रेस्पांस टू कोरोना’ के शीर्षक के साथ आया है। 30 मई को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा करने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी की अपील- ‘वोकल फॉर लोकल’ और स्वदेशी उत्पादों के लिए सार्वजनिक विचारों को सिक्योर करने के लिए RSS की ओर से समर्थन मिलता रहा है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features