हाथ की रेखाएं बिल्कुल सटीक भविष्यवाणियां तो नहीं करती हैं लेकिन इससे भविष्य के बारे में कुछ अंदाजा अवश्य लगाया जा सकता है. बहुत से लोगों की हस्तेरखाशास्त्र में दिलचस्पी होती है और वे अपने हाथ की रेखाओं और निशानों से अपने भावी जीवन के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं.
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
हाथ की रेखाएं और निशान किसी भी शख्स के व्यक्तित्व के राज खोल सकता है और उस शख्स के भविष्य पर से रहस्य की चादर भी उठाता है. अगर आपकी भी इन सबमें दिलचस्पी है तो आगे पढ़िए..
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
अगर आपकी हथेली पर भी त्रिशूल के निशान हैं तो यह आपको बता दें कि यह बहुत ही शुभ माना जाता है. यह इस बात का संकेत करता है कि आपका नसीब बहुत अच्छा है. त्रिशूल का निशान हर किसी की हथेली पर नहीं पाया जाता है. हालांकि जिन लोगों के हाथ में त्रिशूल का यह निशान मौजूद होता है उनमें भी यह निशान किस जगह पर है, इसे जानना बहुत जरूरी है. बहुत कम लोग ऐसे हैं जिनके हथेलियों पर लकी पोजिशन पर त्रिशूल का निशान होता है. तो चलिए चेक करिए अपना हाथ…
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
त्रिशूल की दो स्थितियां हो सकती हैं. एक त्रिशूल ऊपर की तरफ (यानी अंगुलियों की दिशा में) और दूसरी नीचे की तरफ जाता हुआ त्रिशूल. ऐसा कहा जाता है कि ऊपर की दिशा की तरफ का त्रिशूल बहुत ही सकारात्मक और ज्यादा प्रभावशाली होता है जबकि नीचे की दिशा का त्रिशूल कम प्रभावशाली होता है.
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
शुक्र पर्वत पर त्रिशूल-अगर शुक्र पर्वत पर त्रिशूल का निशान हो तो वह शख्स प्यार के मामले में बहुत भाग्यशाली होता है. ऐसा शख्स बहुत ही संवेदनशील होता है और दूसरों के साथ समानुभूति होती है. उसे सौंदर्य के प्रति आकर्षण होता है.
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
मंगल पर्वत पर त्रिशूल-अगर मंगल पर्वत के ऊपरी हिस्से में त्रिशूल का निशान है तो इसका मतलब है कि ऐसा शख्स को जिंदगी में पैसे की कमी नहीं रहेगी. निचले मंगल पर्वत पर ऐसा निशान है तो ऐसा व्यक्ति या तो बहुत अच्छा एथलीट बनेगा या पुलिस अधिकारी या ऐसे ही किसी पेशे में जाएगा क्योंकि इस पर्वत पर त्रिशूल होने का संबंध गुस्से, साहस इत्यादि से है.
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
मस्तिष्क रेखा पर त्रिशूल-अगर हेड लाइन पर चित्र के अनुसार त्रिशूल का निशान है तो यह करियर में सफलता प्राप्त करने का संकेत है. यह बताता है कि बुध से व्यक्ति को बिजनेस और कम्युनिकेशन स्किल मिलती है जबकि मस्तिष्क रेखा से व्यावहारिक बुद्धि और कल्पनाशीलता. ऐसे में व्यक्तित्व में संतुलन स्थापित हो जाता है.
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
चंद्र पर्वत पर त्रिशूल-चंद्रपर्वत पर त्रिशूल का निशान शख्स को बहुत कल्पनाशील और रचनात्मक बनाता है. ऐसे शख्स स्वभाव से बहुत रोमांटिक होते हैं.
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
हार्ट लाइन पर त्रिशूल-हार्ट लाइन पर त्रिशूल होना बहुत ही शुभ माना जाता है खासकर अगर यह निशान चित्र में दिखाए अनुसार गुरु पर्वत पर हो तो और भी ज्यादा भाग्यशाली माना जाता है. ऐसा शख्स बहुत भावुक होता है और कई बार दूसरों की चालाकी नहीं समझ पाता.
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
गुरु पर्वत पर त्रिशूल का निशान-गुरु पर्वत पर त्रिशूल का निशान भी जीवन में बड़ी सफलता और पहचान का संकेत करता है. ऐसा शख्स बहुत ही महात्वाकांक्षी और लीड करने वाला होता है. ऐसा निशान प्राय: उन लोगों के हाथ में होता है जिन्हें नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिली हुई होती है.
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
भाग्य रेखा के अंत में त्रिशूल-अगर भाग्य रेखा के अंत में त्रिशूल का स्पष्ट संकेत है तो यह साफ है कि ऐसा शख्स अपनी जीवन में बेहद सफल होगा और उसे धन-वैभव भी हासिल होगा.
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
शनि पर्वत पर त्रिशूल-अगर शनि पर्वत पर त्रिशूल का निशान है तो यह बुद्धिमान और भौतिक समृ्द्धि की ओर इंगित करता है. जिन लोगों के शनि पर्वत पर त्रिशूल का निशान होता है, वे अपने करियर में अपनी मेहनत और धैर्य की वजह से सफलता और समृद्धि पाते हैं.
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
बुध पर्वत पर त्रिशूल का निशान-बुध पर्वत पर त्रिशूल का निशान व्यक्ति को धन के मामले में भाग्यशाली बनाता है. ऐसे शख्स को अपने बिजनेस और कम्युनिकेशन स्किल्स की वजह से ऊंचे पद पर जाने का मौका मिलता है. ऐसे निशान वाले लोग अक्सर दूसरे लोगों को आसानी से प्रभआवित कर लेते हैं और उनकी बातों और व्यक्तित्व से प्रभावित हुए बिना लोग रह नहीं पाते.
क्या आपकी हथेली पर त्रिशूल का ये खास निशान? जानें इसकी ताकत
सूर्य पर्वत पर त्रिशूल- सूर्य पर्वत पर मौजूद त्रिशूल का निशान हथेली पर स्टार के निशान की ही तरह ही माना जाता है. यहां पर त्रिशूल होने का मतलब है कि शख्स अमीर, सफल और करियर में तरक्की प्राप्त करने वाला होगा. यह हस्तरेखा विज्ञान में सबसे ज्यादा भाग्यशाली संकेतों में से एक माना जाता है.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					