साइंटिस्ट एक रिसर्च की और आगे बढ़ रहे है जिसमें अब चोटिल ऊतकों, रक्त धमनियों व नसों आदि के ट्रीटमेंट में बहुत मदद मिल सकेगी. भारतीय मूल के साइंटिस्ट ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जो बॉडी में स्किन कोशिकाओं को सिर्फ छू कर किसी भी अन्य तरह की कोशिका में बदल सकता है.चुटकीभर जीरे के ये घरेलू नुस्खे जानकर हो जाएंगे हैरान…
इस उपकरण की सहायता से टिश्यू, रक्त धमनियों और नसों के ट्रीटमेंट में मदद मिलेगी. अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने इस नई तकनीक को विकसित किया है जिसे टिशु नैनोट्रांस्फेक्शन के नाम से जाना जाता है. इसका टेस्ट चूहों पर भी किया गया है. इस की मदद से बुरी तरह से घायल उन पैरो में स्किन कोशिकाओं को वैस्कुलर कोशिकाओं में बदला गया जिनमें ब्लड फ्लो में रुकावट आ गई हो. इस कारण दूसरे सप्ताह में पैर ठीक हो गया.
विटामिन बी 2 से भरपूर है फ्रेंचबीन्स, इससे खाने से हमेशा रहें स्वस्थ
रिसर्चरों ने कहा कि इस नैनोचिप तकनीक के माध्यम से ऐसे अंगों को बदला जा सकता है, जो उचित तरीके से काम नहीं कर पा रहे है.