वैसे तो हिसार में भी पासपोर्ट के आवेदन दिए जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल फतेहाबाद जिला इससे कनेक्ट नहीं हुआ है। फतेहाबाद जिले के आवेदकों को फिलहाल अंबाला स्थित पासपोर्ट कार्यालय में ही आवेदन करना होता है। इसके लिए 15 साल से लेकर 60 साल तक के आवेदक को सरकारी फीस के रूप में 1500 रुपये जमा करवाने होंगे जबकि 60 साल से अधिक उम्र के आवेदकों को साढ़े 13 सौ रुपये की फीस देनी होगी। 15 साल से कम आयु वाले आवेदकों को एक हजार रुपये प्रति आवेदन जमा कराना होगा।
विभाग से आदेश मिले हैं कि पासपोर्ट आवदेन करने वाले सरकारी अध्यापकों को शिक्षा विभाग से एनओसी की जरूरत नहीं रहेगी। वे महज विभाग को एक पत्र से सूचित कर पासपोर्ट का आवेदन कर सकते हैं। इस नियम से प्रदेश के हजारों अध्यापकों का वक्त बचेगा और परेशानी से भी निजात मिलेगी।’