रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट को लेकर ग्राहकों के मन में अक्सर सवाल रहते हैं लेकिन ये प्रोडक्ट पूरी तरह टेस्टेड होते हैं। सही प्लेटफॉर्म से खरीदने पर ये भरोसेमंद होते हैं और नई डिवाइस की तुलना में कम कीमत पर मिलते हैं। रिफर्बिश्ड डिवाइस की मरम्मत की जाती है और टेस्टिंग के बाद बेचा जाता है।
रिफर्बिश्ड डिवाइस खरीदना क्यों हैं बेस्ट ऑप्शन
अक्सर कंज्यूमर के मन में सवाल रहता है कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट खराब होते हैं। मगर सच्चाई यह है कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट पूरी तरह से टेस्ट करके ही बेचे जाते हैं। अगर रिफर्बिश्ड डिवाइस सही प्लेटफॉर्म से खरीदे जाएं, तो ये भरोसेमंद साबित होते हैं। इनकी कीमत नई डिवाइस की तुलना में कम होती है और साथ ही वारंटी व रिटर्न पॉलिसी जैसे विकल्प भी मिलते हैं। लोग अब रिफर्बिश्ड डिवाइस खरीदने की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
क्या हैं रिफर्बिश्ड डिवाइस
यदि किसी डिवाइस पर रिफर्बिश्ड का टैग लगा है, तो उसका किसी ग्राहक ने उपयोग किया है या फैक्ट्री स्तर पर कुछ समस्या आई है। कंपनी या सर्टिफाइड विक्रेता इन डिवाइस को वापस लेकर मरम्मत करते हैं और कई टेस्टिंग के बाद फिर से बेचते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features