Breaking News
क्रिसमस से पहले सान फ्रांसिस्को में हमले की साजिश, FBI ने एक को किया गिरफ्तार

क्रिसमस से पहले सान फ्रांसिस्को में हमले की साजिश, FBI ने एक को किया गिरफ्तार

खुफिया एजेंटों ने अमेरिकी नौसैना के एक पूर्व कर्मचारी को क्रिसमस के दौरान सान फ्रांसिस्को में हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अदालती दस्तावेजों से इसकी जानकारी मिली है.क्रिसमस से पहले सान फ्रांसिस्को में हमले की साजिश, FBI ने एक को किया गिरफ्तारबड़ा हादसा: दक्षिण कोरिया की इमारत में लगी भयानक आग, 30 की मौत और 10 घायल

‘एफबीआई’ के विशेष एजेंट क्रिस्टोफर मैक्केनी द्वारा पेश किए गए एक हलफनामा के अनुसार, 26 वर्षीय ‘टो ट्रक’ चालक एवरिट एरोन जेमसन शहर के भीड़-भाड़ भरे पर्यटन स्थल ‘पियर 39’ को निशाना बनाने की योजना बना रहा था.

संदिग्ध ने खुफिया एजेंट को बताया कि कैसे वह विस्फोटक का इस्तेमाल कर 18 से 25 दिसंबर के बीच पियर में लोगों को निशाना बनाना चाहता था क्योंकि ‘‘क्रिसमस हमला करने के लिए सबसे उचित समय है.’’ हलफनामे के अनुसार जेमसन ने बताया कि उसने बचने की कोई योजना नहीं बनाई थी क्योंकि ‘वह मरने को तैयार’ था.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com