शादी किसी भी लड़की के जीवन का सबसे खास मौका होती है. इस दिन लड़कियां अपने लहंगे के साथ-साथ ज्वेलरी पर भी काफी ध्यान देती हैं. क्योंकि ज्वेलरी के बिना किसी भी दुल्हन का श्रृंगार पूरा नहीं होता है. खासकर इंडियन दुल्हन को खूबसूरत लुक देने के लिए ज्वेलरी का खास स्थान होता है. इंडियन दुल्हन हैवी नेकलेस. इयररिंग्स,नथ,के साथ-साथ मांगटीका कैरी करती हैं. आजकल मार्केट में बहुत सारे मांग टीका के डिजाइन उपलब्ध है. बहुत सी लड़कियों को हैवी मांगटीका पसंद होता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मांगटीका के डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पहन के आप कंप्लीट लुक पा सकती हैं.
1- अगर आप एक खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं, तो प्योर सोने से बना चौड़ी पट्टी का मांग टीका कैरी करें. इससे आपको एक बहुत ही खूबसूरत लुक मिलेगा.
2- क्लासी लुक पाने के लिए सिंगल चेन का स्टोन से बना मांग टीका कैरी करें. यह मांग टीका देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है.
3- आजकल झूमर स्टाइल मांग टीका बहुत ट्रेंड में चल रहे हैं. आप इस मांगटीका को हर कलर के साथ कैरी कर सकती हैं.
4- लड़कियां एक साइड से पहने जाने वाले मांगटीका को बहुत पसंद कर रही हैं. इस मांग टीका को कैरी करने से आपको एथनिक लुक मिलेगा और आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.
5- किसी भी दुल्हन के लिए कुंदन का मांग टीका परफेक्ट रहता है इससे आपको एक परफेक्ट ब्राइडल लुक मिलता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features