नवगछिया के पकड़ा रामधारी उच्च विद्यालय परिसर में संचालित क्वारंटाइन सेंटर में घुसकर एक युवक ने खूब हंगामा किया। प्रवासियों और ड्यूटी पर तैनात शिक्षक के साथ मारपीट की। सूचना पर नवगछिया पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक युवक भाग चुका था। प्रवासियों की मानें तो उक्त युवक नशे में धुत था।
प्रवासियों ने बताया कि पकड़ा गांव का ही युवक सूरज कुमार विद्यालय की चारदिवारी फांदकर अंदर घुस गया और वहां तैनात शिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानी से प्रवासियों की सूची मांगने लगा। शिक्षक ने विरोध किया तो मारपीट कर उनका हाथ तोड़ दिया। बीच-बचाव करने आए प्रवासियों के साथ भी मारपीट की और भाग निकला। मारपीट में जख्मी शिक्षक को इलाज कराया गया। नगर थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर पर विवाद हुआ था। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य बातें
-क्वारंटाइन सेंटर में घुसकर शिक्षक और प्रवासियों को पीटा
-नवगछिया के पकड़ा रामधारी उच्च विद्यालय की घटना
-बोले प्रवासी, नशे में था युवक, पुलिस के आते ही भाग निकला
-शिक्षक का टूटा हाथ, कराया गया इलाज
क्वारंटाइन सेंटर में निकला अजगर, मचा भगदड़
नवगछिया के जीबी कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में मंगलवार को अचानक अजगर सांप आ गया, जिसे देखते ही प्रवासियों में भगदड़ मच गई। वहां तैनात पदाधिकारियों के द्वारा सांप को किसी तरह वहां से बाहर निकाला गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features