रणवीर सिंह ने पद्मावत में अपनी अदायगी से ये साबित कर दिया है कि अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को उनसे बेहतर कोई और अदा नहीं कर सकता था. फिल्म में अपने इस किरदार से फैन वर्ल्ड के दायरे को दिन बर दिन बढ़ाने वाले इस स्टार के फैन क्लब में एक और खास फैन जुड़ गया है. इनकी तारीफ है मशहूर एक्टर चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे, जो इनदिनों रणवीर के खलीबली गाने पर उन्हीं के अंदाज में झूमते नजर आ रहे हैं.
अहान पांड एक पार्टी में खलीबली गाने पर जमकर थिरक रहे हैं और वो भी रणवीर के स्टाइल में. खलीबली गाने पर अहान के मूव्स और एक्सप्रेशन देखकर ये कहा जा सकता है कि वह बॉलीवुड में एंट्री करने की पूरी तैयारी में हैं. इंडस्ट्री मे एंट्री करने से पहले ही रणवीर का ये यंग फैन सोशल मीडिया पर हिट है.