खुशखबरी: शाओमी के इन 4 सस्ते मोबाइल को खरीदने का आज ही है ऐसा मौका,जल्दी कीजिये..

खुशखबरी: शाओमी के इन 4 सस्ते मोबाइल को खरीदने का आज ही है ऐसा मौका,जल्दी कीजिये..

चाइनीज कंपनी शाओमी के 4 सस्ते स्मार्टफोन आज सेल के लिए हैं। रेडमी नोट 4, रेडमी 3एस, रेडमी 4ए और रेडमी 3एस प्राइम की फ्लैश सेल जहां फ्लिपकार्ट पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से होगी, वहीं रेडमी 4ए की फ्लैश सेल अमेजॉन पर दोपहर 12 बजे से होगी। इसके अलावा रेडमी नोट 4 और रेडमी 4ए को एमआई.कॉम से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।खुशखबरी: शाओमी के इन 4 सस्ते मोबाइल को खरीदने का आज ही है ऐसा मौका,जल्दी कीजिये..

एयरसेल ने नया ऑफर लॉन्च किया अब 786 रुपये में,70GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग..

शाओमी रेडमी नोट 4 की स्पेसिफिकेशन

इस फोन के खासियत की बात करें तो सबसे पहले इस पर कम दाम, बढ़िया काम वाला मुहावरा लागू होता है। कम दाम वाले इस रेडमी नोट 4 में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4100 एमएएच की बैटरी, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506, एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1, 4 जी एलटीई सपोर्ट मिलता है। फोन 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB स्टोरेज के वेरियंट में है। फोन की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है।

शाओमी रेडमी 3एस की खासियत
रेडमी 3एस में स्क्रीन- 5 इंच, रियर कैमरा- 13MP, फ्रंट कैमरा- 5MP,रैम- 2/3GB, स्टोरेज- 16/32GB, ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 6.0.1, प्रोसेसर- 1.1GHz ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430, कीमत- 6,999, बैटरी- 4100mAh और कनेक्टिविटी-  4G LTE है।
रेडमी 3एस की खासियत
इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, फिंगरप्रिंट सेंसर, 4100 एमएएच की बैटरी, 5 इंच की एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू, पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0, एचडीआर मोड, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4जी सपोर्ट, वाई-फाई, जीपीआरएस/एज और ब्लूटूथ है। कीमत 8,999 रुपये है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com