मुम्बई : अब रिलायंस जियो जल्द ही अपने ग्राहकोंं को एक नया तोहफा देने का प्लान बना रही है। सूत्रों की माने तो रिलायंस जियो टेलीविजन यूजर्स के लिए मुफ्त में डायरेक्ट टू होम सर्विस लाने की तैयारी में है।

रिलायंस जियो ने शुरुआत कॉलिंग, डाटा, रोमिंग,मैसेज सभी मुफ्त में दिए थे उसी तरह डीटूएच की भी सेवाएं शुरूआत में मुफ्त की सकती हैं। जियो डीटूएच सेवा की दरें भी काफी सस्ती होने की उम्मीद जताई जा रही है। जियो डीटूएच का शुरुआती प्लान 49.55 रुपए जबकि सबसे महंगा प्लान 200 से 250 रुपए के बीच हो सकता है।
सोशल मीडिया पर रिलायंस डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि छत पर लगी डीटूएच की छतरी में जियो लिखा हुआ है। सेट टॉप बॉक्स के साथ जियो का रिमोट भी दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि मार्च 2017 या फिर अप्रैल 2017 महीने में रिलायंस ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए जियो फाइबर सर्विस शुरू कर सकती है। उसी समय कुछ शहरों में कंपनी द्वारा जियो डीटीएच सर्विस भी शुरू की जा सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features