नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के बीच साल 2010 के एशिया कप के दौरान बीच मैदान पर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. अब 12 साल बाद कामरान अकमल ने उस वजह का खुलासा किया है, जिसकी वजह से गौतम गंभीर और उनके बीच झगड़ा देखने को मिला था.
गंभीर के साथ विवाद पर अकमल ने तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने उसी विवाद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. कामरान अकमल ने कहा, ‘गंभीर के साथ 2010 के एशिया कप के दौरान माहौल थोड़ा गर्म हो गया था, लेकिन यह सब गलतफहमी थी. वह बहुत अच्छा दोस्त है. हमने साथ में कई ‘ए’ क्रिकेट खेला है. ईशांत शर्मा के साथ भी कोई विवाद नहीं है.’
View this post on Instagram
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features