गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस के लिए राजस्थान से भी जश्न की खबर है। सत्ता के सेमीफाइनल माने जा रहे है राजस्थान में हुए उपचुनाव के रुझानों ने भाजपा के दिग्गजों की नींद उड़ा दी है। अलवर, अजमेर लोकसभा व मांडलगढ़ विधानसभा सीट के अब तक आए रुझानों में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है।
वहीं रुझानों के बाद कांग्रेस में जयपुर से लेकर दिल्ली तक जश्न का माहौल है। कांग्रेस के जयपुर कार्यालय में सुबह से ही मिठाई बंटना और ढोल नगाड़े बजना प्रारंभ हो गया है। इसके उलट भाजपा कार्यालय सुनसान है। जबकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर भाजपा के दिग्गज मंत्री ने फिलहाल रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।