लखनऊ ,8 नवम्बर । गुड़म्बा इलाके में बिजली मैकेनिक नौशाद की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने नौशाद की पूर्व प्रेमिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों ने नौशाद की हरकतों से परेशान होकर उसको मारापीटा था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी। इस वारदात में शामिल एक बदमाश अभी फरार है। सीओ गाजीपुर दिनेश पुरी ने बताया कि खुर्रमनगर के पंतनगर निवासी बिजली मैकेनिक नौशाद की हत्या के मामले में छानबीन के दौरान पुलिस को इस बात का पता चला था कि वारदात के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला है। पुलिस ने जब सर्विलांस की मदद से छानबीन की तो पंतनगर इलाके में रहने वाली एक युवती के बारे में पुलिस को पता चला। इसके बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया। युवती से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ समय पहले तक उसके व नौशाद के बीच प्रेम प्रसंग था पर मौजूदा समय में उसने नौशाद को छोड़ दिया था और बाजारखाला निवासी कमलेश झा से उसके संबंध हो गये थे।
युवती ने बताया वह एक शोरूम में काम करती है और वहीं पर उसकी मुलाकात कमलेश से हुई थी। युवती का कहना है कि नौशाद पहले से शादीशुदा था व एक बच्चे का पिता था। इसी के चलते उसने नौशाद से किनारा कर लिया था। युवती ने बताया कि उसने नौशाद को कमलेश के बारे में बताया भी था और उसकी मुलाकात भी करायी थी। युवती ने नौशाद को उसका पीछा छोडऩे की बात कही थी पर नौशाद युवती का पीछा छोडऩे के लिए तैयार नहीं था। युवती ने बताया कि बीते रविवार को उसने कमलेश को नौशाद को जाकर समझाने के लिए कहा था। युवती ने ही नौशाद को फोन कर विन पैलसे बुलाया था। नौशाद जब विन पैलसे पहुंचा तो कमलेश अपने साथी काकोरी निवासी सर्वेश व हरी के साथ बाइक से वहां पहुंच गया। इसके बाद कमलेश व उसके साथियों ने नौशाद को समझाने के बजाय उसको बुरी तरह मारापीटा था। घायल नौशाद को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी। युवती से पूरी कहानी सुनने के बाद गुड़म्बा पुलिस ने मंगलवार की सुबह आरोपी कमलेश व सर्वेश को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में युवती को भी गिरफ्तार किया हे। वहीं इस वारदात में शामिल आरोपी हरी अभी फरार है। विन पैलेस के पास हुई मारपीट की पूरी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है। पकड़ा गया आरोपी कमलेश टेम्पा चलाने का काम करता है, जबकि सर्वेश बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।
युवती ने बताया वह एक शोरूम में काम करती है और वहीं पर उसकी मुलाकात कमलेश से हुई थी। युवती का कहना है कि नौशाद पहले से शादीशुदा था व एक बच्चे का पिता था। इसी के चलते उसने नौशाद से किनारा कर लिया था। युवती ने बताया कि उसने नौशाद को कमलेश के बारे में बताया भी था और उसकी मुलाकात भी करायी थी। युवती ने नौशाद को उसका पीछा छोडऩे की बात कही थी पर नौशाद युवती का पीछा छोडऩे के लिए तैयार नहीं था। युवती ने बताया कि बीते रविवार को उसने कमलेश को नौशाद को जाकर समझाने के लिए कहा था। युवती ने ही नौशाद को फोन कर विन पैलसे बुलाया था। नौशाद जब विन पैलसे पहुंचा तो कमलेश अपने साथी काकोरी निवासी सर्वेश व हरी के साथ बाइक से वहां पहुंच गया। इसके बाद कमलेश व उसके साथियों ने नौशाद को समझाने के बजाय उसको बुरी तरह मारापीटा था। घायल नौशाद को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी। युवती से पूरी कहानी सुनने के बाद गुड़म्बा पुलिस ने मंगलवार की सुबह आरोपी कमलेश व सर्वेश को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में युवती को भी गिरफ्तार किया हे। वहीं इस वारदात में शामिल आरोपी हरी अभी फरार है। विन पैलेस के पास हुई मारपीट की पूरी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है। पकड़ा गया आरोपी कमलेश टेम्पा चलाने का काम करता है, जबकि सर्वेश बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।