पाकिस्तान के सरकारी वकील ने गुलाम कश्मीर को विदेशी क्षेत्र बताया है। सरकारी वकील ने इस्लामाबाद हाइकोई में एक मामले की सुनवाई करते हुए दावा किया कि गुलाम कश्मीर हमारा नहीं है। आइये जानते हैं कि पाकिस्तान गुलाम कश्मीर को अपने क्षेत्र से कैसे अलग मानता है और वहां कैसे कठपुतली सरकार चला रहा है। वह गुलाम कश्मीर को कश्मीर का आजाद हिस्सा कहता है।
गुलाम कश्मीर को अपना क्षेत्र नहीं मानता पाकिस्तान तकनीकी तौर पर पाकिस्तान गुलाम कश्मीर को अपना क्षेत्र नहीं मानता है। वह गुलाम कश्मीर को कश्मीर का आजाद हिस्सा कहता है। पाकिस्तान के संविधान में देश के चार प्रांत:पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनवा का उल्लेख है। गुलाम कश्मीर का इसमें कोई जिक्र नहीं है।