गुरुवार को देहरादून पुलिस ने गोकशी की सूचना पर एक घर में छापा मारा तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई।
पुलिस ने क्लेमनटाउन क्षेत्र में भारुवाला स्थित एक घर में छापा मारा तो सारा सच सामने आ गया। घर पर 10 जिंदा गोवंश व कुछ मांस के टुकड़े मिले हैं। पुलिस ने पांच पुरुष और एक महिला को हिरासत में ले लिया है। अब थाने में कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि डेयरी की आड़ में यह काम चल रहा था।
सूचना पर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ ग्राम भारुवाला में पहुंचे। डेरी की तलाशी में गोकशी करने के औजार, रस्सी और डंडे बरामद हुए। जिन्हें कब्जे में लिया गया। मौके पर पशुपालन विभाग की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने मरे हुए गोवंश की रिपोर्ट बनाई। उक्त छह अभियुक्तों को गोवंश आरक्षण अधिनियम गिरफ्तार किया गया है।