गोरखपुर में युवक की हत्‍या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

पीपीगंज क्षेत्र के ताल लिखिया निवासी सर्वजीत (35) की हत्या उसके ही दोस्तों ने एक महिला से अनैतिक संबंध होने के संदेह में की थी। वारदात में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। रिमांड मजिस्ट्रेट ने आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

ताल लिखिया गांव के ही जीतू निषाद, श्रवण निषाद और दरबारी तथा ताल कोईला निवासी इंदल पासी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों से सर्वजीत की पुरानी दोस्ती थी। एसपी उत्तरी अरविंद पांडेय और सीओ कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इंदल पासी की एक परिचित महिला के साथ सर्वजीत का उठना-बैठना था। कुछ दिनों से इंदल को महिला से सर्वजीत का अनैतिक संबंध होने का संदेह हो गया। इसी वजह से उसने ताल लिखिया गांव के ही जीतू, श्रवण और दरबारी को अपने साथ मिलकर सर्वजीत को रास्ते से हटाने का फैसला किया। बाद में योजना के मुताबिक मंगलवार की रात आठ बजे के आसपास इंदल व जीतू, सर्वजीत को घर से बुलाकर ले गए। गांव से करीब दो किलोमीटर दूर पोखरे के किनारे ले जाकर उन्होंने सर्वजीत को जमकर शराब पिलाई। उनके नशे में धुत होने के बाद आरोपितों ने चाकू से गोंदकर और गला रेतकर सर्वजीत की हत्या कर दी। पीपीगंज थानेदार ने रविवार को सुबह चारों आरोपितों को ताल लिखिया गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

हत्या की योजना में इसलिए शामिल हुए थे गांव के तीन युवक

सर्वजीत पेशे से राजगीर थे। जीतू उनके साथ मजदूरी करता था। बाद में सर्वजीत ने जीतू को राजगीरी का काम सिखाकर अपना सहायक बना लिया। जहां भी उन्हें काम मिलता, जीतू को अपने साथ ले जाते। लॉक डाउन में काफी दिन तक काम बंद रहा। बाद में काम शुरू हुआ तो सर्वजीत ने जीतू को साथ ले जाना बंद कर दिया। इसी बात को लेकर जीतू उनसे खार खाए हुए था। इसीलिए हत्या की योजना में वह शामिल हो गया। श्रवण और दरबारी, इंदल से दोस्ती होने की वजह से हत्या की योजना में शामिल हुए थे।

हुआ यह था

ताल लिखिया निवासी सर्वजीत को बीते मंगलवार की रात बाइक सवार दो युवक घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। रात में सर्वजीत अक्सर मछली पकडऩे चले जाते थे। इसलिए परिवार के लोगों को लगा कि मछली पकडऩे गए होंगे। दूसरे दिन सुबह गांव से थोड़ी दूरी पर उनका शव मिला था। गला रेतकर और चाकू से गोंदकर उनकी हत्या की गई थी।

खुदकुशी के लिए उकसाने वाला प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार

गोरखपुर की कैंट पुलिस ने प्रापर्टी डीलर विजय राय को आत्महत्या के लिए उकसाने व चोरी के आरोपित हर्षित मिश्रा उर्फ अक्षय को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से प्रापर्टी डीलर विजय राय की चोरी हुई टाटा सफारी गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है। आरोपित भी प्रापर्टी डीलर है। रविवार की शाम पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया।

ट्रेन के आगे कूदकर की थी आत्महत्या 

मूल रूप से मऊ के जमालपुर निवासी विजय कुमार राय अपनी पत्नी अन्नू व बच्चे के साथ कैंट थानाक्षेत्र के दिव्यनगर कॉलोनी में रहकर प्रापर्टी का काम करते थे।18 जून की सुबह की वह घर से बाइक से निकले और नंदानगर अंडरपास के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। 26 जून को कैंट पुलिस ने इस मामले में विजय की पत्‍नी ‌अन्नू राय की तहरीर पर आजाद चौक स्थित सृष्टि इंद्रा डेवलपर्स के संचालक हर्षित मिश्रा व पैडलेगंज स्थित बालाजी इंफ्रास्टक्चर के संचालक बिछिया निवासी अभिषेक पांडेय पर आत्महत्या के लिए उकसाने व धमकी देने का केस दर्ज किया था।

पत्नी ने लगाया था यह आरोप 

पत्नी का आरोप था कि विजय राय पहले बालाजी में काम करते थे। जिसका लाखों रुपये बकाया था। बाद में वहां से काम छोड़ने के बाद वो हर्षित मिश्रा के साथ प्रापर्टी डीलिंग का काम करने लगे। उनके पास भी लाखों रुपये बकाया था। मांगने पर ये दोनों लोग धमकी दे रहे थे। जिससे तंग आकर उनके पति ने आत्महत्या की थी। केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक कैंट मनोज राय ने बताया कि जांच में हर्षित के खिलाफ साक्ष्‍य मिलने पर रविवार को सिंघडि़या के पास उसे चोरी हुई टाटा सफारी गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com