ग्लोबल पॉपुलैरिटी लिस्ट में पीएम मोदी का जलवा, फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता

देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार है। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरे हैं। बता दें कि बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी जुलाई 2025 की ताजा सर्वे रिपोर्ट सामने आई है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क 75 प्रतिशत लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली है। बताया जा रहा है कि ये सर्वे चार जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया गया और इसमें कुल 20 से अधिक देशों के नेताओं की रेटिंग्स को शामिल किया गया था।

पीएम मोदी बने सबसे लोकप्रिय नेता
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के आईसेल हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने रिपोर्ट की डाटा को साझा किया।

बता दें कि Morning Consult के ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री को इसमें सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। पीएम मोदी को 75 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। वहीं, दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली-जे म्युंग हैं। उन्हें कुल 59 प्रतिशत रेटिंग मिली है।

कितनी है डोनाल्ड ट्रंप की रेटिंग?
सामने आए आंकड़े से पता चलता है कि तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई हैं, जिन्हें 57 प्रतिशत लोगों का अप्रूवल मिला है। वहीं, इसके बाद कनाडा के मार्क कार्नी का स्थान है, जिन्हें 56 प्रतिशत रेटिंग मिली है।

वहीं, इस रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 44 प्रतिशत लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ है। हालांकि, यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि 50 प्रतिशत से अधिक लोगों ने ट्रंप का विरोध भी जताया है। सबसे कम लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं, जिन्हें केवल 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है।

जानिए अन्य नेताओं की क्या है स्थिति?
इटली की जॉर्जिया मेलोनी को 40 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली है।
जर्मनी के फ्रेडरिक मर्ज को 34 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली है।
तुर्की के रेचेप तैय्यप एर्दोगन को 33 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली है।
ब्राजील के लूला द सिल्वा को 32 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com