मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण आग लग गई है. इंदरगंज इलाके में सोमवार को एक मकान में आग लगी. इस हादसे में तीन बच्चों और चार महिलाओं की मौत हो गई है. अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं.
ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे पर स्थित एक पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई है. इस दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में एक परिवार रहता था. आग लगने के कारण परिवार बच्चों के साथ फंस गया. जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल आग को बुझाने की कोशिशें और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस लोगों को निकालने की कोशिश में जुटी है. आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है.