चकेरी के सफीपुर में आॢथक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की।
सफीपुर-1 निवासी 45 वर्षीय राकेश फेरी लगाकर बैग और कपड़ों की चैन रिपेयरिंग का काम करते थे। चचेरे भाई मुकेश ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उनकी पत्नी छोड़कर चली गई थी। वह 15 साल से लक्ष्मी नारायण मिश्र के मकान में अकेले ही किराए पर रहते थे। वह कई सालों से चर्म रोग से ग्रसित थे। वही लॉकडाउन के बाद से काम नहीं चलने के कारण वह आॢथक रूप से भी परेशान चल रहे थे। मंगलवार रात मकान में रहने वाले लोगों ने उन्हेंं देखा था। बुधवार सुबह रोज की तरह उनका कमरा नहीं खुलने पर मकान मालिक ने खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे के अंदर चादर के सहारे पंखे से उनका शव लटक रहा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि स्वजनों से पूछताछ करने पर जानकारी हुई है कि युवक ने आॢथक तंगी के कारण आत्महत्या की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features