नई दिल्ली: चक्रवात यास को लेकर मौसम विभाग भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा है कि 25 मई तक यह बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसके साथ ही एनडीआरएफ ने चक्रवात यास के मद्देनजर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 99 टीमों को लगाया है।
उमाशंकर दास ने कहा कि तूफान के पाराद्वीप और सागर द्वीप के बीच तट को छूने की संभावना है। खासकर पाराद्वीप और धामरा के लिए चेतावनी जारी की गई है। जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालेस्वर में हवा की गति 150-160 किलोमीटर प्रति घंट तक रहेगी। इनके लिए चेतावनी जारी की गई है। पुरी, कटक, जासपुर और मयूरभंज में हवा की गति 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर डीप डिप्रेशन अगले 24 घंटों के दौरान बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक करेंगे और चक्रवात यास को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
एनडीआरएफ की 5 टीमें पश्चिम बंगाल रवाना
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) 9वीं बटालियन की 5 टीमें संभावित चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई। हरविंदर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 9वीं बटालियन, एनडीआरएफ के नेतृत्व में पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से एयरफोर्स के स्पेशल विमान से पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुई। सभी 5 टीमें अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन तथा संचार उपकरणों से लैस है।
एनडीआरएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के आदेशानुसार इन टीमों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता, उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों में तैनात किया जाएगा। इन टीमों में कुल 145 बचावकर्मी शामिल है, जो चक्रवाती तूफान यास के दौरान हर चुनौती का सामना करने को तैयार है। ये टीम आपदा के इस घड़ी में स्थानीय लोगों को हरसंभव मदद करेगी।
चक्रवाती तूफान यास को लेकर पहले से ही आंध्र प्रदेश, ओडीशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर बंगाल और ओडिशा पर पड़ने की संभावना है।