सेगड़ी नाले में भारी भरकम चट्टान टूट गई, जिससे इस नाले का जलस्तर काफी कम हो गया है। चट्टान टूटने से नाले का पानी का रिसाव कम हो गया है, लेकिन नाले में झील बनीं तो धौली गंगा के जलस्तर में अचानक बढोत्तरी हो सकती है।
नीती घाटी में सेगड़ी नाले के शीर्ष भाग में बुधवार रात को चट्टान टूटने से टनों मलबा नाले में आ गया है, जिससे नाले का जलस्तर कम हो गया है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि नाले में झील बन सकती है। उन्होंने प्रशासन से इसकी जांच कराने की मांग की है।
बुधवार देर रात को तमक के पास सेगड़ी नाले में भारी भरकम चट्टान टूट गई। जिससे इस नाले का जलस्तर काफी कम हो गया है। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला और बलवंत सिंह का कहना है कि चट्टान टूटने से नाले का पानी का रिसाव कम हो गया है।
हालांकि चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे इससे दूर है, लेकिन नाले में झील बनीं तो धौली गंगा के जलस्तर में अचानक बढोत्तरी हो सकती है। स्थानीय लोगों ने इसकी जांच और समय रहते सुरक्षा के उपाय करने की मांग उठाई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features