रविवार को जारी हुए रेट नोटिफिकेशन के अनुसार कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 18-18 पैसे बढ़ा दिए हैं। कीमतों में हुए इस इजाफे की वजह से पेट्रोल 14 सितंबर 2014 के बाद से अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 73.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसके अलावा डीजल भी सबसे उच्चतम स्तर 64.58 रुपए प्रति लीटर पर जा पहुंचा है।
7 फरवरी 2018 तक डीजल की कीमत 64.22 रुपए प्रति लीटर थी। साल की शुरुआत में तेल मंत्रालय ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में तेल की कीमतों पर जारी एक्साइज ड्यूटी को कम करने की मांग की थी। मंत्रालय का कहना था कि एक्साइज ड्यूटी को कम करने से उपभोक्ताओं को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रही कीमतों से राहत दी जा सकेगी।
हालांकि अरुण जेटली ने तेल मंत्रालय की मांगों को बजट में जगह नहीं दी थी। नवंबर 2014 से लेकर जनवरी 2016 के बीच में जेटली ने 9 बार एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया है लेकिन केवल एक बार अक्टूबर में 2 रुपए प्रति लीटर की टैक्स कटौती की थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features