भारत पाकिस्तान पर कारवाही नहीं कर रहा उसकी मुख्य वजह चीन है क्योकि चीन पाकिस्तान के साथ आ गया है
चीन हमे धमकियाँ दे रहा है, उसकी 2 मुख्य धमकियाँ ये है
* अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका तो हम ब्रह्मपुत्र का पानी रोक पूर्वोत्तर को रेगिस्तान बना देंगे, या एक साथ पानी छोड़ पूर्वोत्तर में बाढ़ से हाहाकार मचा देंगे
* अगर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कारवाही की तो उसे चीन से भी सैन्य हमले का खतरा रहेगा 

नोट : चीन हर साल भारत से 1 लाख 90 हज़ार करोड़ रुपया लेकर जा रहा है
नोट 2 : चीन हर साल भारत में अपना मोबाइल, खिलोने, पटाखे, लाइट, बिजली के सामान बेच रहा है, हमारे देश के मुनाफाखोर चीनी मालों को भारतीय बाजार में भी ला रहे है, उन मुनाफाखोरों को देश से कुछ भी लेना देना नहीं है
नोट 3 : भारत की सरकार भी चीनी माल पर एकदम प्रतिबन्ध नहीं लगा सकती क्योंकि भारत भी विश्व बैंक का और वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाईजेशन का मेंबर है, और कोई देश किसी पर ट्रेड की रोक नहीं लगा सकता जबतक वो देश आतंकी न घोषित किया जाये, चीन आतंकी घोषित देश नहीं है
अब इस स्तिथि में भारत के पास क्या विकल्प है, मुनाफाखोर चीनी माल लाते रहेंगे और भारत की सरकार एकदम प्रतिबन्ध भी नहीं लगा सकती
इस स्तिथि में भारत की रक्षा करने की सारी जिम्मेदारी केवल भारत के आम नागरिको पर आ जाती है
क्योंकि उनको जबरन चीनी माल खरीदना ही हो ऐसा कोई नियम या समझौता नहीं
चीनी धमकियों के बाद अगर भारत की जनता केवल 1 महीने भी देशभक्ति दिखाकर चीनी माल का बहिष्कार करे तो चीन को एक ही झटके में 10000 करोड़ का नुक्सान होगा और चीन की सारी हेकड़ी निकल कर रह जाएगी
पर ऐसा होना बड़ा ही मुश्किल दीखता है क्योंकि भारत के लोगों में जज्बे की भारी कमी है और ये बात चीन अच्छे से जानता है तभी वो भारत को धमकी देने से भी नहीं चुकता
पर फिर भी हमएक आशा के साथ भारत के लोगों से निवेदन करना चाह रहा है की कृपया कोशिश तो करें
देश की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है केवल केंद्र सरकार या हमारे सैनिको का नहीं
साभार: जगुरुक इंडिया
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
