छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में ITBP के सहायक कमांडेंट सहित दो लोगों की मौत हो गई है. सूबे के नारायणपुर-बारसूर रोड पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. नक्सली हमले में सहायक कमांडेंट सुधाकर सिंदे (नांदेड़, महाराष्ट्र) और 45 बीएन ITBP के जवान गुरमुख (पंजाब) वीरगति को प्राप्त हो गए.
शहीद जवान ITBP के ई कोय 45 बटालियन के थे. हमले के बाद मौके पर सैन्य मदद पहुंचा दी गई है. हमले के बाद सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है. IG बस्तर पी सुंदरराज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि नारायणपुर जिले में ITBP कैंप कडेमेटा के पास नक्सलियों ने हमला किया. इस हमले में ITBP के दो जवान शहीद हो गए. नक्सली एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट कर घटनास्थल से फरार हो गए.